उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL 2021: उत्तराखंड क्रिकेट के आकाश मधवाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुलावा - आईपीएल में आकाश मधवाल

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के आकाश मधवाल को आईपीएल के 14वें सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बुलावा आया है.

akash-madhwal
akash-madhwal

By

Published : Feb 25, 2021, 2:21 PM IST

देहरादून: क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साल 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद यह पहला मौका है जब उत्तराखंड क्रिकेट टीम के आकाश मधवाल को आईपीएल के 14वें सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बुलावा आया है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने आकाश को नेट बॉलर के रूप में बुलाया जा रहा है.

बता दें कि आईपीएल के 14 में सत्र के लिए हुई नीलामी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के 20 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन, शुरुआती नीलामी में ही 17 खिलाड़ी बाहर हो गए थे, जिसमें आकाश मधवाल भी शामिल थे. लेकिन आकाश की मेहनत और अच्छे परफॉर्मेंस का ही नतीजा है की नीलामी से बाहर होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने टीम में शामिल करने का ऑफर दिया है. इस ऑफर के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में आकाश को एनओसी देने पर भी सहमति जता दी है.

पढ़ेंः आम जनता को महंगाई का एक और झटका, घरेलू सिलेंडर ₹25 रुपये महंगा

वहीं, सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि आईपीएल नीलामी के लिए 20 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था. हालांकि, उस दौरान भी उम्मीद थी कि किसी न किसी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पाया. अब तेज गेंदबाज आकाश को आरबीसी ने अपने टीम में शामिल करने का ऑफर किया है जो उत्तराखंड राज्य के लिए खुशी की बात है. आरबीसी टीम में शामिल होने से अनुभवी खिलाड़ियों और कोच से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details