देहरादून: उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस में चौथी रैंक हासिल किया है. अपनी इस सफलता से आकांक्षा ने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. आकांक्षा ने यह सफलता सिर्फ सेल्फ स्टडी से पाया है. उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. वहीं, आकांक्षा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने आकांक्षा गुप्ता से खास बातचीत की. इस दौरान आकांक्षा ने अपने अनुभवों और संघर्ष को साझा किया.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी ने राज्य का नाम रोशन किया है. आकांक्षा गुप्ता ने अपने पांचवें अटेम्प्ट में पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सबसे बड़ी बात यह है कि आकांक्षा ने न सिर्फ पीसीएस परीक्षा पास किया है, इसमें बल्कि चौथा स्थान हासिल करके अपनी कड़ी मेहनत को भी जाहिर कर दिया है.
आकांक्षा गुप्ता के पिता नरेंद्र गुप्ता व्यवसायी है और टाइल्स का कारोबार करते हैं. उनके परिवार में कभी कोई सरकारी कर्मचारी नहीं रहा. यह पहला मौका है, जब उनके परिवार से कोई अफसर बनने जा रहा है. हालांकि, आकांक्षा गुप्ता के पिता ने भी पीसीएस की परीक्षा दी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों के कारण वे अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पाए थे. लिहाजा उनका सपना था कि उनकी बेटी इस सपने को पूरा करें और परीक्षा पास कर अफसर बने.
ये भी पढ़ें:औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, खिलाड़ियों ने सुरक्षित जोशीमठ का दिया संदेश
आज पूरा परिवार इस सपने के पूरा होने के बाद बेहद खुश है. परिवार में खुशी के इसी माहौल के बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने नवीन उनियाल ने आकांक्षा गुप्ता और उनके परिजनों से बातचीत की. इस दौरान हमने परिवार से जाना कि कैसे आकांक्षा गुप्ता ने अपने कई साल इस सपने का पूरा करने के लिए दे दिए और आखिरकार कामयाबी भी हासिल की.