देहरादून:उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) में पिछले 6 महीनों से निदेशक मानव संसाधन का पद रिक्त चल रहा था. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से जारी आदेश के तहत अब यूपीसीएल के मुख्य अभियंता एके सिंह को निदेशक मानव संसाधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि राज्यपाल के द्वारा जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य अभियंता एके सिंह को निदेशक मानव संसाधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालते हुए कोई अतिरिक्त भत्ता नहीं दिया जाएगा.