उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा में उत्तराखंड के BJP सांसद सक्रिय, जोरशोर से उठा रहे पहाड़ के मुद्दे - पिथौरागढ़ एयरपोर्ट

उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान नैनीसैनी एयरपोर्ट से नियमित उड़ान सेवा शुरू करने का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सेवा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और सीमांत कनेक्टिविटी के लिए जरूरी है.

अजय टम्टा ने संसद में उठाया नैनी सैनी नियमित उड़ान का मुद्दा

By

Published : Jul 4, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 2:15 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंचे उत्तराखंड के सासंदों में अब पहले की तुलना में ज्यादा सक्रीयता देखने को मिल रही है. बुधवार को नैनिताल से सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से सासंद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के महत्वपूर्ण मुद्दों को संसद में उठाया. अजय टम्टा ने शून्य काल के दौरान पिथौरागढ़ में नैनीसैनी एयरपोर्ट का मुद्दा संसद पटल पर रखा.

अजय टम्टा ने संसद में उठाया नैनी सैनी नियमित उड़ान का मुद्दा

अयज टम्टा ने सदन को अवगत करवाया कि 8 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत देहरादून-जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नियमित उड़ाने के लिए हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन उसके बाद 9 फरवरी 2019 को पंतनगर से पिथौरागढ़ आते फ्लाइट का दरवाजा हवा खुल गया था. जिसके बाद हैरिटेज कंपनी ने अपनी सेवाए बंद कर दीं.

पढ़ें- तीन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पनियाली गदेरे से हटाया जा रहा अतिक्रमण

अजय टम्टा ने कहा कि अगर हैरीटेज कंपनी अपनी सेवाएं देने में असमर्थ है, तो एयर इंडिया या फिर अन्य किसी प्रतिष्ठित एयरवेज कंपनी के जरिए यहां पर फ्लाइट शुरू कराई जाए.

Last Updated : Jul 4, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details