देहरादून:उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर संसद पहुंचे उत्तराखंड के सासंदों में अब पहले की तुलना में ज्यादा सक्रीयता देखने को मिल रही है. बुधवार को नैनिताल से सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से सासंद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के महत्वपूर्ण मुद्दों को संसद में उठाया. अजय टम्टा ने शून्य काल के दौरान पिथौरागढ़ में नैनीसैनी एयरपोर्ट का मुद्दा संसद पटल पर रखा.
अयज टम्टा ने सदन को अवगत करवाया कि 8 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत देहरादून-जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नियमित उड़ाने के लिए हरी झंडी दिखाई थी, लेकिन उसके बाद 9 फरवरी 2019 को पंतनगर से पिथौरागढ़ आते फ्लाइट का दरवाजा हवा खुल गया था. जिसके बाद हैरिटेज कंपनी ने अपनी सेवाए बंद कर दीं.