देहरादूनः यूथ फाउंडेशन के संस्थापक रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं सोशल मीडिया में काफी चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक अजय कोठियाल 18 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि बगैर नाम लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा है कि 18 अप्रैल को प्रदेश की राजनीति में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
18 अप्रैल को 'आप' के हो सकते हैं अजय कोठियाल! आप प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी का कहना है कि जिस परिवर्तन की अपेक्षा प्रदेशवासियों कर रहे थे, वह परिवर्तन 18 अप्रैल को देखने के लिए मिलेगा. 18 अप्रैल को संघर्ष करने वाले सामाजिक लोग एक बड़े जनाधार के साथ आप का दामन थामेंगे. आम आदमी पार्टी में आने वाले 2 महीने अंदर कई जिलों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग आप पार्टी की सदस्यता लेंगे. 18 अप्रैल का दिन उत्तराखंड के इतिहास को गौरवान्वित करने वाला दिन होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जिस राजनीति की अपेक्षा करती आई है, उसी के अनुरूप सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग आप में शामिल हो रहे हैं. यह ऐसे लोग हैं जिनका इससे पहले राजनीति से कोई सरोकार नहीं रहा. लेकिन उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है.
आप उपाध्यक्ष का कहना है कि 18 अप्रैल को आप में शामिल होने जा रहे ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों के लिए प्रदेश की जनता काफी स्नेह रखती है.
ये भी पढ़ेंः तीरथ सरकार का एक महीना पूरा, इन कामों और बयानों से चर्चाओं में रहे CM
आम आदमी पार्टी ने किया पार्टी का विस्तार
2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन का विस्तार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परवादून की पांच विधानसभाओं में पार्टी ने पदाधिकारी नियुक्त किए.
आम आदमी पार्टी ने परवादून की पांच विधानसभा सीटों के तहत धर्मपुर, मसूरी, रायपुर, डोईवाला और कैंट विधानसभा में इकाई हेतु पदाधिकारी नियुक्त किए. आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि इन सभी पांच विधानसभाओं में अध्यक्ष पद को छोड़कर उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. आप के उपाध्यक्ष विशाल चौधरी का कहना है कि पार्टी का जनाधार और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. बड़ी संख्या में लोग पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इस दौरान पार्टी कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.
धर्मपुर विधानसभा इकाई के लिए नए पदाधिकारियों में राजेश कश्यप उपाध्यक्ष, पप्पू यादव उपाध्यक्ष, राजू सिंह सचिव, आकेश भट्ट संयुक्त सचिव और कनक भारद्वाज को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मसूरी विधानसभा इकाई के लिए शमशेर सिंह शाही उपाध्यक्ष, सुनील पंवार सचिव, जय गोपाल कोषाध्यक्ष और मुकुल बिड़ला को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा रायपुर, डोईवाला और कैंट विधानसभा इकाई के लिए भी प्रत्येक विधानसभा में 5-5 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.