देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी और आप (आम आदमी पार्टी) में पोस्टर वार छिड़ गया है. इस मामले में अब आप के सीएम फेस रिटायर्ड कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी जानबूझकर द्वेष की भावना से राजनीति कर रही है.
कोठियाल ने कहा कि बीजेपी पार्टी के पोस्टरों को जबरन फाड़ा जा रहा है. आप कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के पोस्टर लगाने वाले वेतनभोगी कर्मचारी हैं. इसमें उनका कोई कसूर नहीं है. बीजेपी को उन पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए, बल्कि जिस नेता के पोस्टर लगाए जा रहे है उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
पढ़ें-प्रचार कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को BJP पार्षद ने धमकाया, पार्टी ने जारी किया वीडियो
कोठियाल ने कहा कि बीजेपी अगर उन्हें जेल भेज देगी तो वो जमानत भी नहीं लेंगे. बीजेपी जानबूझकर उनके लोगों को जेल भेज रही है. बीजेपी को अगर चुनौती देने वाले किसी को जेल भेजना चाहती है तो उन्हें भेजे. इसके लिए वे तैयार हैं.
पढ़ें-हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के पोस्टरों से छेड़छाड़, बीजेपी पर लगे आरोप
साथ ही उन्होंने प्रदेश में बिजली बिलों को लेकर हुई बढ़ोतरी को लेकर कहा कि अब तो सरकार ने भी मान लिया है कि कई उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजे गए. ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं और हर जगह गलत बिल एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि विद्युत बिल बिना रीडिंग के मनमर्जी से भेजे जा रहे हैं. आप सत्ता में आने के बाद सबसे पहले पुराने गलत सभी बिल माफ करेंगी.
बीजेपी की प्रतिक्रिया:अजय कोठियाल के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काम केवल और केवल अराजकता फैलाना है. आम आदमी पार्टी मीडिया में बने रहने के लिए हल्की और ओछी राजनीति करने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी में तीसरा नंबर लेने की होड़ लगी है, लेकिन वो उत्तराखंड में कोई क्षेत्रिय दल जगह नहीं बना पाया है.
क्या है पोस्टर वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 से पहले आप और भाजपा के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड का सीएम कौन हो? पोस्टर लगाने के बाद विवाद हो गया था. पोस्टर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और आप के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर्नल अजय कोठियाल के बीच तुलना की गई है. देहरादून के कई जगहों में इस तरह के पोस्टर लगाने के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया है.
पढ़ें-AAP के पोस्टर पर सियासत तेज, 'बढ़ती लोकप्रियता से घबराई BJP करा रही झूठे मुकदमे'
देहरादून के थाना रायपुर, नेहरू कॉलोनी, रायवाला और मसूरी में बिजली के खंभों पर आम आदमी पार्टी के होर्डिंग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ऊर्जा निगम और नगरपालिका के अधिकारियों ने पुलिस में दी तहरीर में कहा था कि अज्ञात व्यक्तियों ने नगरपालिका व ऊर्जा निगम के विद्युत पोलों पर आम आदमी पार्टी से संबंधित होर्डिंग लगाए हैं. इससे विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. इससे हादसे की आशंका है तथा बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने से लोक सम्पत्ति को क्षति भी हुई है.