उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्नल कोठियाल ने ड्राइवर वर्ग को साधा, कहा- सरकार बनी तो हर साल मनाएंगे 'चालक दिवस' - Aam Aadmi Party Jan Parivartan samwad

उत्तराखंड में विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि अगर प्रदेश में आप की सरकार आती है तो उनकी सरकार हर साल चालक दिवस मनाएगी.

Colonel Ajay Kothiyal News
कर्नल अजय कोठियाल न्यूज

By

Published : Jan 24, 2022, 5:48 PM IST

देहरादून:आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने नव परिवर्तन संवाद के तहत प्रदेश के चालक परिचालकों से वर्चुअल संवाद किया. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सरकार हर साल चालक दिवस मनाएगी.

कर्नल कोठियाल ने कहा है कि देहरादून से लेकर बदरीनाथ, हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी, हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ और टनकपुर से लेकर धारचूला तक दिन-रात दौड़ने वाले चालक परिचालक वह लोग हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरे उत्तराखंड वासियों का जीवन चक्र घूमता है. उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा हो या फिर टैक्स-मैक्सी, बस हो या ट्रक यह सारे वाहन, हर किसी के जीवन के लिए ऑक्सीजन की तरह हैं, जिनका रोजमर्रा के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है.

कोठियाल ने कहा कि एक समय जब इतनी सुविधाएं नहीं थीं, उतनी सड़कें नहीं थीं, लोगों के लिए आना बहुत कठिन होता था. उस समय वाहनों की संख्या भी कम थी, तब चालक परिचालक लोगों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करते थे. उन्होंने कहा कि आप (चालक) लोगों की संख्या पूरे उत्तराखंड में लाखों में है, लेकिन सवाल यही है कि क्या एक संगठित क्षेत्र के रूप में आज तक आप लोगों कि कोई पहचान है?

कर्नल कोठियाल ने कहा कि वो चालक और परिचालकों से वादा करते हैं कि आम आदमी पार्टी सड़क-सुरक्षा और सुरक्षित सफर के सवाल को अपने मुख्य एजेंडे में रखेगी. यदि किसी चालक का एक्सीडेंट होता है, तो उसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी. इसके साथ ही सभी चालकों का मेडिकल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. उनके लिए विशेष पॉलिसी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वो हर साल चालक दिवस मनाया जाएगा.

पढ़ें- कैंपन लॉन्च पर कांग्रेस का तंज, 'BJP ने 5 साल में दिए 3 अद्भूत नमूने, प्रदेश को बनाया प्रयोगशाला'

इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने 10-10 साल राज किया है. लेकिन किसी भी पार्टी ने हजारों चालक परिचालकों के परिजनों के लिए कुछ नहीं किया. आरटीओ में लाइसेंस से लेकर इंश्योरेंस के नाम पर रिश्वत का गोरखधंधा, चालान के नाम पर डराना, सरकारी महकमे द्वारा की जाने वाली वसूली, चालकों परिचालकों को सब झेलनी पड़ती है. ऐसे में पार्टी सड़क सुरक्षा और सुरक्षित सफर के सवाल को अपने मुख्य एजेंडे में शामिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details