देहरादून:आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने नव परिवर्तन संवाद के तहत प्रदेश के चालक परिचालकों से वर्चुअल संवाद किया. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सरकार हर साल चालक दिवस मनाएगी.
कर्नल कोठियाल ने कहा है कि देहरादून से लेकर बदरीनाथ, हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी, हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ और टनकपुर से लेकर धारचूला तक दिन-रात दौड़ने वाले चालक परिचालक वह लोग हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरे उत्तराखंड वासियों का जीवन चक्र घूमता है. उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा हो या फिर टैक्स-मैक्सी, बस हो या ट्रक यह सारे वाहन, हर किसी के जीवन के लिए ऑक्सीजन की तरह हैं, जिनका रोजमर्रा के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है.
कोठियाल ने कहा कि एक समय जब इतनी सुविधाएं नहीं थीं, उतनी सड़कें नहीं थीं, लोगों के लिए आना बहुत कठिन होता था. उस समय वाहनों की संख्या भी कम थी, तब चालक परिचालक लोगों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरतों को पूरा करते थे. उन्होंने कहा कि आप (चालक) लोगों की संख्या पूरे उत्तराखंड में लाखों में है, लेकिन सवाल यही है कि क्या एक संगठित क्षेत्र के रूप में आज तक आप लोगों कि कोई पहचान है?