देहरादूनःचारधाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन जारी है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने तीर्थ पुरोहितों की मांगों का समर्थन किया है. आप ने कहा कि यदि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो तत्काल प्रभाव से देवस्थानम बोर्ड को खत्म कर दिया जाएगा.
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर सरकार की तरफ से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. कभी कमेटी बनाने की बात की जा रही है तो कभी देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की बात की जा रही है. यदि सरकार को यह सिस्टम गलत दिख रहा है तो सरकार को तत्काल इसे भंग कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 'आप' की गारंटी पर करें कितना भरोसा? 10 लाख से ज्यादा परिवारों ने किया रजिस्ट्रेशन
कर्नल कोठियाल ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड हर हाल में खत्म होना चाहिए. क्योंकि, जब हम सालों से चले आ रहे रीति-रिवाजों और भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो कहीं ना कहीं देवभूमि में समाज के भीतर अजीब सी भावना पैदा होगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चारों धामों का प्रोसिजर बिल्कुल अलग है. जब यहां आने के लिए आवागमन और रहने खाने के साधन नहीं हुआ करते थे. तब चार धाम के तीर्थ पुरोहित ऋषिकेश, हरिद्वार जाकर अपने जजमानों को धाम तक लाने की व्यवस्था करते थे.