उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर अजय कोठियाल ने लिए 5 संकल्प, मजबूत भू-कानून लागू करने का किया वादा - Colonel Ajay Kothiyal made 5 promises to the public

आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने आज मसूरी के शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की जनता से पांच वादे भी किए.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Nov 9, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 5:43 PM IST

मसूरीःआम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने राज्य स्थापना दिवस पर मसूरी के शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने अमर शहीदों के सामने उत्तराखंड के लोगों से 5 वादे किए. इसके बाद अजय कोठियाल ने मसूरी के एक होटल के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीसी के जरिए भाजपा सरकार के सामने 21 साल के 21 सवाल रखे.

आप नेता अजय कोठियाल ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उत्तराखंड की जनता से 5 वादे किए.

  • गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाया जाएगा.
  • मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहा), खटीमा, मसूरी, श्रीयंत्र टापू गोलीकांड के दोषियों को सजा सुनिश्चित की जाएगी.
  • सरकारी सेवाओं में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया जाएगा तथा आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण को युद्धस्तर पर 100 दिन के भीतर पूरा किया जाएगा.
  • उत्तराखंड की सभी परिसंपत्तियों को उत्तरप्रदेश के कब्जे से मुक्त किया जाएगा.
  • उत्तराखंड में जनभावनाओं के अनुरूप मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा.
    राज्य स्थापना दिवस पर अजय कोठियाल ने लिए 5 संकल्प

ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर 12 लोगों को मिले सम्मान मेडल, CM बोले- जल्द भरेंगे 24 हजार सरकारी पद

इसके बाद अजय कोठियाल ने होटल के सभागार में एक पीसी की. पीसी के दौरान कहा कि 21 साल उत्तराखंड के निर्माण को हो गए हैं. लेकिन जो सपना शहीदों और आंदोलनकारियों ने देखा था, वह सपना पूरा नहीं हो पाया है. 21 साल का जवान उत्तराखंड आज अपनी बदहाल अवस्था के लिए आंसू बहा रहा है. प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आज महंगाई, बेरोजगारी और पहाड़ से पलायन बदस्तूर जारी है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी के सरकारों द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया.

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड हिमालय राज्य है. उत्तराखंड स्वयं बिजली पैदा करता है. लेकिन, उत्तराखंड की जनता को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी फ्री बिजली की बात नहीं कर रही है. उत्तराखंड के जनता की हक की बात कर रही है. इसके अलावा कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को लेकर कोई पैरवी नहीं की. उत्तराखंड सरकार परिसंपत्तियों के मामले में कोर्ट में हार गई और सारी संपत्ति उत्तर प्रदेश की हो गई.

ये भी पढ़ेंः 22वां स्थापना दिवस: गैरसैंण पहुंचे सीएम धामी, भव्य परेड की ली सलामी

आप नेता कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है और उनको पूरा विश्वास है कि जनता के सहयोग से इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि वह कौन सी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया.

Last Updated : Nov 9, 2021, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details