देहरादून:आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल (CM Candidate Col. Ajay Kothiyal) ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को जीरो वर्ग सीएम बताया है. दूसरे मुख्यमंत्री रहे तीरथ रावत को मक्खन खाने वाले मुख्यमंत्री बताया है. वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को मात्र घोषणाएं करने वाला सीएम करार दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने भले ही प्रदेश में कोई फैक्ट्री नहीं लगाई लेकिन मुख्यमंत्रियों को पैदा करने की फैक्ट्री जरूर लगाई है. कर्नल कोठियाल ने कहा कि साल 2017 में जब पूर्ण बहुमत में भाजपा की सरकार आई, तब प्रदेशवासियों को उम्मीद थी कि सरकार उनके लिए कुछ करेगी लेकिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 4 साल रहे. जिन्होंने अपने ऊपर जीरो वर्क सीएम का ठप्पा लगवाने का काम किया.
कर्नल कोठियाल ने साधा BJP सरकार पर निशाना. तो वहीं, भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्री रहे तीरथ रावत की मक्खन और केले खा कर जुबान फिसलती रही. कोठियाल ने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने कभी फटी जींस पर बयान दिया तो कभी कहा कि भारत अमेरिका का गुलाम रहा. ऐसे में तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी काफी उम्मीद जगी थी कि एक युवा मुख्यमंत्री प्रदेश को मिला है और वह कुछ करेंगे. लेकिन वह भी अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाए और घोषणाएं पर घोषणाएं करते रहे.
पढ़ें- CM धामी कर चुके हैं 1090 घोषणाएं, अभी तक 163 के ही जारी हुए शासनादेश, RTI से खुलासा
आरटीआई ने खोली पोल:अजय कोठियाल ने कहा कि हल्द्वानी के हिम्मत गुनिया की ओर से लगाई गई आरटीआई के मिले जवाब में भाजपा सरकार की घोषणाओं की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि आरटीआई के जवाब में चौंकाने वाली जानकारी मिली है, जिसमें बीते पांच से 6 महीने में 1090 घोषणा की गईं, लेकिन मात्र 163 के ही शासनादेश जारी हुए. उन्होंने पुष्कर धामी को घोषणाएं करने वाला मुख्यमंत्री बताया है.