उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले अजय भट्ट

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रक्षा मंत्री राजनाथ और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात कर कार्यभार संभाला.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 8, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली/देहरादूनः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गुरुवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पर्यटन विभाग का चार्ज लिया. वहीं दोपहर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रक्षा राज्य मंत्री का कार्यभार भी ग्रहण किया.

इस दौरान अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता के प्रतिनिधि को जो केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी है. वह उत्तराखंड के हर एक नागरिक का सम्मान है.

गुरुवार सुबह केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने सबसे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की और पर्यटन राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है. वह पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पर्यटन की असीम संभावना है और पर्यटन ही उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ भी है. लिहाजा पर्यटन के क्षेत्र में भी केंद्रीय योजनाओं का उत्तराखंड को भरपूर लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः धामी-भट्ट का चुनाव: चुनावी वर्ष में कुमाऊं को साधने की एक कोशिश

दोपहर बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. जिसके बाद उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री का भी कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि उनको दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का एक-एक परिवार देश की रक्षा के लिए हमेशा सीमा में आगे रहा है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं. उसके पीछे नैनीताल-उधमसिंह नगर की जनता का प्यार है. उन्हीं की बदौलत वह यहां तक पहुंचे हैं. उत्तराखंड की जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी और सम्मान दिया गया है. वह उसका भी आभार प्रकट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details