देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद के बेटे की कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सियासी गलियारों में तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सीएम मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई है. जबकि, इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी का कहना है कि मनीष खंडूड़ी पार्टी कार्यकर्ता नहीं है और कोई बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहा है.
बीजेपी के कद्दावर नेता बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी कर सकते हैं कांग्रेस ज्वाइन. बता दें कि सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर चल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मनीष खंडूड़ी आगामी 16 को राहुल गांधी की देहरादून में प्रस्तावित जनसभा में वह कांग्रेस ज्वाइन कर सकते है.
उधर, बीजेपी सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रभारी थावर चंद गहलोत कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि मनीष खंडूड़ी पार्टी कार्यकर्ता नहीं है और उन्होंने बीजेपी की कोई सदस्यता नहीं ली है. उन्होंने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह करार दिया है.
बहरहाल, उत्तराखंड के सियासी गलियारों में पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के एनवक्त पर मनीष के इस राजनीतिक फैसले से उत्तराखंड की राजनीति में सियासी घमासान मचना तय है. लेकिन यह कयास कितने सही साबित होते हैं इसका जवाब तो 16 मार्च को राहुल गांधी की जनसभा में ही मिलेगा.