उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन vs कर्णवाल मामले में बीजेपी हाईकमान सख्त, दोनों विधायकों को भेजा जाएगा नोटिस - देहरादून न्यूज

सूबे में मतदान के बाद सियासी गलियारों में पसरे सन्नाटे के बाद बीजेपी के दो विधायक आपस में ऐसे भिड़े कि राजनैतिक गलियारों में हलचलें शुरू हो गई. भाजपा के खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की जुबानी जंग पर पार्टी ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी.

By

Published : Apr 15, 2019, 4:16 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 11:14 AM IST

देहरादून: प्रदेश में लोकसभा चुनाव तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए लेकिन राजनैतिक सियासत में गर्माहट अभी भी जारी है. खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की जुबानी जंग का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर पार्टी के आला कमान ने सख्त रुख दिखाते हुए अनुशासनहीनता बर्दाश्त न करने की चेतावनी दे दी है.

सूबे में मतदान के बाद सियासी गलियारों में पसरे सन्नाटे के बाद बीजेपी के दो विधायक आपस में ऐसे भिड़े कि राजनैतिक गलियारों में हलचलें शुरू हो गई. भाजपा के खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की जुबानी जंग पर पार्टी ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इशारों में चेतावनी देते हुए कहा कि पानी सिर से ऊपर हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी.

खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की जुबानी जंग पर विपक्ष ने भी खूब चुटकी ली है. वहीं, रविवार को लंबे समय बाद प्रदेश कार्यालय वापस लौटे अजय भट्ट पहले इस सवाल से बचते दिखे. बाद में चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी अनुशासन से चलती है और यहां अनुशासनहीनता की कोई जगह नहीं है. सवाल पर ज्यादा जोर देने पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि एक कड़ा फैसला जल्द ही देखने को मिलेगा, जिसके तहत दोनों विधायकों को कारण बताए नोटिस भेजे जाएंगे. साथ ही इस मामले की जांच भी होगी.

Last Updated : Apr 15, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details