उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर बोले अजय भट्ट, कश्मीर में अब बहेगी विकास की नदियां - गृह मंत्री अमित शाह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसके फायदे बताए हैं. उन्होंने कहा कि अब घाटी में विकास की नदियां बहेंगी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचेगी.

ajay bhatt

By

Published : Aug 11, 2019, 8:33 PM IST

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया है. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में विकास की नदियां बहेंगी. इस दौरान उन्होंने इसके फायदे गिनाए. साथ ही अनुच्छेद 370 के चलते कश्मीर में प्रचलित कुप्रथाएं और कुरीतियों को भी गिनाया.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाये जाने के बाद इसके फायदे बताए. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि हमेशा से ही बीजेपी के एजेडें में 370 को हटाने का जिक्र रहा है. जिसमें कहा था कि जब भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया जाएगा. जनता ने बहुमत के साथ उनकी सरकार को चुना है. साथ ही कहा कि आज देश मे एक संविधान बन गया है. इस ऐतिहासिक फैसले का पूरा देश स्वागत कर रहा है.

ये भी पढे़ंःस्वास्थ्य महकमे में ऑडिट रिपोर्ट से हड़कंप, सरकार की दवा खरीद नीति से बिचौलियों की पौ बारह

उन्होंने कहा कि राज्यसभा व लोकसभा में भी वामपंथी और कांग्रेस को छोड़कर तमाम विरोधी दलों ने भी इसका स्वागत किया है. ये ऐतिहासिक फैसला अब इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा इस फैसले का विरोध कर कांग्रेस ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. साथ ही भट्ट ने उन सभी दलों और कांग्रेस के उन सांसदों का स्वागत किया, जिन्होंने इसका समर्थन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details