देहरादूनः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया है. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में विकास की नदियां बहेंगी. इस दौरान उन्होंने इसके फायदे गिनाए. साथ ही अनुच्छेद 370 के चलते कश्मीर में प्रचलित कुप्रथाएं और कुरीतियों को भी गिनाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाये जाने के बाद इसके फायदे बताए. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि हमेशा से ही बीजेपी के एजेडें में 370 को हटाने का जिक्र रहा है. जिसमें कहा था कि जब भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तो अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया जाएगा. जनता ने बहुमत के साथ उनकी सरकार को चुना है. साथ ही कहा कि आज देश मे एक संविधान बन गया है. इस ऐतिहासिक फैसले का पूरा देश स्वागत कर रहा है.