देहरादून: सोमवार को संसद से महामारी (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिल गई है. विधेयक में कोरोना महामारी में जूझने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को संरक्षण प्रदान करने के प्रावधान हैं. नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने बिल को ऐतिहासिक बताया है. नैनीताल सांसद ने विधेयक के लिए पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है.
लोकसभा में बोलते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी विधेयक हर आदमी, हर डॉक्टर को ताकत देने वाला है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में घरों की छतों से जहां एक ओर डॉक्टरों पर पत्थर बरसाए जा रहे थे और मारपीट तक की जा रही थी. उस समय पूरे देश का मनोबल टूट गया था. ऐसे में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देता हूं, जिन्होंने दृढ इच्छाशक्ति से भारत की मंशा को परिलक्षित किया.
पढ़ें-फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ का धरना, NO स्कूल-NO फीस का नारा