उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर अजय भट्ट बोले- कांग्रेसी नेताओं का बिगड़ गया है संतुलन - पूर्व राज्यपाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अजीज कुरैशी के पुलवामा हमले पर दिए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अजीज कुरैशी उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं, उनको अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.

अजीज कुरैशी के बयान पर अजय भट्ट का पलटवार

By

Published : Apr 15, 2019, 8:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के पुलवामा हमले को लेकर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, इन्हें पागल खाने भेज देना चाहिए. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह डिफेंस मोड में आ गए हैं.

अजीज कुरैशी के बयान पर अजय भट्ट का पलटवार

पढ़ें- पहाड़ी नौने ने लाई सात समंदर पार से दुल्हन, गढ़वाली रीति रिवाज से की शादी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अजीज कुरैशी के पुलवामा हमले पर दिए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अजीज कुरैशी उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं, उनको अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए. अजय भट्ट ने कहा कि अजीज कुरैशी द्वारा इस तरह के बयान दिया जाना उनके दिवालियापन की निशानी है.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अजीज कुरैशी के बयान पर सफाई देते हुए कि कांग्रेस हमेशा सेना के शौर्य को सलाम करती है. कांग्रेस हमेशा से सेना के साथ खड़ी है, लेकिन अजीज कुरैशी ने अगर ऐसा कोई बयान दिया है तो ये उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, कांग्रेस का नहीं.

दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने पुलवामा हमले को बीजेपी की साजिश करार दिया था. जिस पर अब बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details