डोइवाला: दिल्ली हाईकमान से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट मंगलवार को डोइवाला पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय के बाहर उनका स्वागत किया. इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रचंड जीत से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की अपेक्षाएं बीजेपी के प्रति बढ़ गई हैं. जनता की उम्मीदों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जरूर खरी उतरेगी. पिछले 5 साल के कार्यकाल में भी केंद्र सरकार ने जनता के लिए कई काम किये हैं.
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश उन्नति करेगा. पूरे देश में विकास की बयार बहाने और योजनाएं धरातल पर उतारने की हर संभव कोशिश होगी. प्रधानमंत्री देश का गौरव और बढ़ाएंगे. विदेशों में भी नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की जाती है, जिससे देश हीं नहीं बल्कि विदेश में भी भारत का गौरव बढ़ा है.