उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

डोइवाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया अजय भट्ट का स्वागत. भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से विशेष लगाव. करेंगे विकास.

अजय भट्ट का स्वागत.

By

Published : May 28, 2019, 6:34 PM IST

डोइवाला: दिल्ली हाईकमान से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट मंगलवार को डोइवाला पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय के बाहर उनका स्वागत किया. इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा कि इस प्रचंड जीत से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश की अपेक्षाएं बीजेपी के प्रति बढ़ गई हैं. जनता की उम्मीदों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जरूर खरी उतरेगी. पिछले 5 साल के कार्यकाल में भी केंद्र सरकार ने जनता के लिए कई काम किये हैं.

डोइवाला पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट.

इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश उन्नति करेगा. पूरे देश में विकास की बयार बहाने और योजनाएं धरातल पर उतारने की हर संभव कोशिश होगी. प्रधानमंत्री देश का गौरव और बढ़ाएंगे. विदेशों में भी नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की जाती है, जिससे देश हीं नहीं बल्कि विदेश में भी भारत का गौरव बढ़ा है.

पढ़ें-चैंपियन Vs कर्णवाल मामले का फैसला आज, जांच समिति प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट

वहीं, नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है. अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 बार उत्तराखंड आए हैं. वो प्रदेश की जनता की उम्मीदों को जरूर पूरा करेंगे.

कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर उठाए जा रहे सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में ईवीएम पर सवाल उठा रही है. राहुल गांधी वायनाड से जीते हैं. अगर ईवीएम में कोई सेटिंग होती तो राहुल गांधी वायनाड से जीत दर्ज नहीं कर पाते. वहीं, अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड से किसको केंद्र में जगह मिलती है वो प्रधानमंत्री का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details