देहरादूनः हाथीबड़कला में आयोजित पूर्व सैनिक संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की. अपने संबोधन में अजय भट्ट ने कहा कि कैंट क्षेत्र के सैनिकों को कर मुक्त कर दिया गया है. सैन्य धाम के लिए शहीदों के आंगन से मिट्टी लाई जाएगी. साथ ही उनके परिजनों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है, जो सैनिकों के सम्मान के लिए काम करती है. यही वजह है कि सेवानिवृत्त होने के बाद वो बीजेपी से जुड़े. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में जल्द ही देहरादून की तर्ज पर 150 बेड के छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. उनके पास लगातार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की कैंट क्षेत्र को कर मुक्त करने की मांग आ रही थी, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कैंट क्षेत्र के सैनिकों को कर मुक्त करने की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर
शहीद परिवार के सदस्य को सरकार देगी नौकरीःउन्होंने बताया कि सैनिकों की समस्या के निवारण के लिए उप जिलाधिकारी स्तर का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. अगर कोई सैनिक वीरगति को प्राप्त होता है तो उसके परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार उसकी योग्यता अनुरूप नौकरी देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 36 सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
परीक्षा की तैयारियों के लिए दी जाएगी धनराशिःअजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के पेंशनधारियों की पेंशन को बढ़ाकर ₹10,000 प्रतिमाह कर दिया है. पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सीडीएस, एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एसएसबी की तैयारी हेतु 50,000 रुपए की धनराशि प्रदेश सरकार देगी.