उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

13 सितंबर से फिर से शुरू होगी देहरादून के लिए हवाई सेवा, यात्रियों को मिलेगी राहत - देहरादून की खबर

13 सितंबर से नैनी-सैनी एयरपोर्ट से एक बार फिर देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इस हवाई सेवा से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

13 सितंबर से फिर से शुरू होगी देहरादून के लिए हवाई सेवा

By

Published : Sep 10, 2019, 11:03 AM IST

देहरादून: पिथौरागढ़ से देहरादून आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 13 सितंबर से नैनी-सैनी एयरपोर्ट से एक बार फिर देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

13 सितंबर से फिर से शुरू होगी देहरादून के लिए हवाई सेवा

बता दें कि पूरे 27 साल के बाद इसी साल 17 जनवरी को नैनी-सैनी हवाई पट्टी से 9 सीटर विमान की पहली व्यवसायिक उड़ान शुरू की गई थी, लेकिन फरवरी माह में विमान में कुछ तकनीकी खराबी होने के चलते ये सेवा बंद कर दी गई थी.

वहीं, एक बार फिर 6 महीने बाद हेरिटेज कंपनी पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. इस बार 2 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. जिसको लेकर कंपनी की वेबसाइट पर अभी से टिकटों की बुकिंग शुरू भी हो चुकी है.

उड्डयन कंपनी हेरिटेज ने पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए एक तरफ का किराया 1760 रुपए निर्धारित किया है. इस सेवा के शुरू होने के बाद ये फ्लाइट लगभग 1 घंटे में यात्रियों को पिथौरागढ़ से देहरादून पहुंचा देगी. साथ ही इस बार यात्रियों को वाया पंतनगर होकर नहीं आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details