उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून समेत इन जगहों की खराब हो रही आबोहवा, बनाया जाएगा एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन - देहरादून हिंदी न्यूज

राजधानी देहरादून, काशीपुर और ऋषिकेश में जल्द ही एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा. उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी सुदर्शन एस पाल ने इसकी जानकारी दी है.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Feb 16, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 12:03 AM IST

देहरादून:अपनी शांत और स्वच्छ आबोहवा के लिए कभी देश भर में अपनी अलग पहचान रखने वाला देहरादून शहर अब अपनी पहचान खोता जा रहा है. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदेश के कुछ चिन्हित शहरों के लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित करने की तैयारी की जा रही है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदेश के जिन चिन्हित शहरों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं, उसमें प्रदेश के वह शहर शामिल हैं जहां वायु प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 और पीएम 10 को पार कर चुका है. इसमें देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर शहर शामिल हैं.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से तैयार किए जा रहे एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के संबंध में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में मुख्य पर्यावरण अधिकारी सुदर्शन एस पाल ने बताया कि इन एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों की मदद से बढ़ते प्रदूषण के मुख्य कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही इन स्टेशनों के माध्यम से एक खास मोबाइल ऐप की मदद से लोगों को स्मार्ट फोन पर प्रदूषण के स्तर की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी.

देहरादून समेत तीन शहरों में स्थापित किया जाएगा एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन.

पढ़ें-सोशल मीडिया पर छलका हरदा का 'दर्द', बोले- केजरीवाल की हनुमान भक्ति के आगे मेरी भक्ति कमजोर

बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रमुख कारणों की बात की जाए तो इसमें बढ़ते वाहनों की संख्या, खुले में कूड़ा जलाना, भवन निर्माण कार्य और खुदी सड़क से उड़ने वाली धूल एक प्रमुख कारण है, ऐसे में ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि जल्द ही स्थापित होने जा रहे एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों की मदद से देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर कितना नियंत्रण हो पाता है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details