देहरादून: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. जिसके बाद प्रदेश की राजधानी देहरादून में प्रदूषण के बढ़ते खतरे को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक नई पहल करने जा रहे हैं. इसके तहत उन्होंने लोगों से पैदल चलने को आदत बनाने समेत घंटाघर से गांधी पार्क तक जीरो जोन करने का फैसला लिया है.
सीएम त्रिवेंद्र की वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सलाह. साफ हवा-पानी और पर्यवरण को लेकर प्रदेश के पर्यटक स्थल साल भर सैलानियों से गुलजार रहते हैं. लेकिन, वायु प्रदुषण का खतरा अब प्रदेश में भी दिखने लगा है. राजधानी देहरादून में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को लेकर अब राज्य सरकार लोगों को जागरुक करने और इसके लिए एक नई शुरुआत करने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें:MDDA की हुई 97वीं बोर्ड बैठक, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून में घंटाघर से गांधी पार्क तक सप्ताह में रविवार के दिन 4 घंटे जीरो जोन करने का फैसला लिया है. इस दौरान कोई भी गाड़ी इस क्षेत्र में नहीं जा सकेगी. 4 घंटे जीरो जोन वाले क्षेत्र में लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सलाह देते हुए कहा कि लोगों को दिल्ली-NCR जैसे शहरों की स्थिति से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने हफ्ते में एक दिन गाड़ी का इस्तेमाल न कर पैदल चलने की सलाह दी. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर विचार कर रही है.