देहरादून: राजधानी समेत मैदानी शहरों में इन दिनों कोविड कर्फ्यू के चलते वायु प्रदूषण का ग्राफ (Air pollution graph) काफी नीचे आ चुका है. घटते वायु प्रदूषण पर जानकर कई वजह मानते हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर तीन ऐसे शहर है, जहां वायु प्रदूषण का स्तर हमेशा ही सबसे अधिक दर्ज किया जाता रहा है.
वर्तमान में कोविड कर्फ्यू की वजह से इन शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी नीचे आ गया है. उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Uttarakhand Pollution Control Board) के अनुसार अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक, जहां देहरादून में एयर गुणवत्ता इंडेक्स (Air quality index) 220 के पार पहुंच गया था. वहीं, वर्तमान में देहरादून का एयर पॉल्यूशन इंडेक्स 127 के आस-पास चल रहा है.
ये भी पढ़ें:भू-माफिया कर रहे बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश
इसके अवाला अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक प्रदूषण स्तर का कुछ ऐसा ही हाल काशीपुर और ऋषिकेश में भी था. जहां अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक काशीपुर में प्रदूषण का स्तर 140 इंडेक्स के आसपास था. वहीं, ऋषिकेश का प्रदूषण स्तर एयर क्वालिटी 135 इंडेक्स के आसपास था, लेकिन वर्तमान में काशीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 116 हो चुका है. वहीं, ऋषिकेश का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 रिकॉर्ड किया गया. जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स के तहत संतोषजनक माना जाता है.
वहीं, कोविड कर्फ्यू के चलते प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर के भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है जो कुछ इस प्रकार है.
शहर का नाम | एयर क्वालिटी इंडेक्स |
हरिद्वार | 101 |
हल्द्वानी | 79 |
रुद्रपुर | 119 |