देहरादूनःजॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द ही एयर इंडिया की हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. इसी को लेकर एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान एयर इंडिया की हवाई सेवाओं को लेकर बातचीत की. साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवाओं को शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई. जल्द ही एयर इंडिया देहरादून से मुंबई और देहरादून-बनारस-कोलकाता के लिए अपनी हवाई सेवाएं शुरू करेगी.
उत्तराखंड के लिए हवाई सेवा को लेकर एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी का देहरादून दौरा खुशखबरी लेकर आया है. रविवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करते हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया जल्द ही देहरादून से मुंबई और देहरादून-बनारस-कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अश्विनी लोहानी के बीच राज्य के दूसरे पर्यटक स्थलों में भी हवाई सेवाएं के विस्तार को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ेंःप्रकाश पंत के पीपलपानी में शामिल हुए सीएम, पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन और टूरिज्म सेंटर बनाने का किया एलान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अश्विनी लोहानी से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाएं संचालित किए जाने की बात रखी. साथ ही चौखुटिया में भी हवाई पट्टी बनाए जाने को लेकर सरकार के प्रयासों को उनके समक्ष रखा. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हवाई सेवाओं की जरूरत है. गौचर, चिन्यालीसौड़, नैनी सैनी हवाई पट्टियों पर भी हवाई सेवा के लिए अधिक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अनछुए पर्यटन स्थलों को देश और दुनिया के सामने लाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. इसके लिए प्रदेश में 13 जिले 13 नए पर्यटन स्थल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. साथ ही कहा कि टिहरी झील, औली आदि स्थलों का साहसिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा पिथौरागढ़ की मोस्टमानू क्षेत्र को पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए 50 हेक्टेयर में टयूलिप गार्डन की स्थापना की जा रही है.