उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं ने ऐपण-पेंटिंग बनाने के तरीके सीखे, आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

मसूरी में छात्राओं और महिलाओं को ऐपण कला के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. एक महीने तक चले ऐपण कला प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने ऐपण कला बनाने के गुर सीखे.

aipan art
ऐपण कला प्रशिक्षण

By

Published : Apr 16, 2021, 10:57 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 11:38 AM IST

मसूरीःपंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वधान में आयोजित ऐपण कला प्रशिक्षण का समापन हो गया है. समापन मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने ट्रेनर प्रो. नमिता तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एक माह के प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं और महिलाओं ने ऐपण कला की विभिन्न विधाओं को जाना. साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को बनाना सीखा.

मसूरी में ऐपण कला प्रशिक्षण का समापन.

दरअसल, मसूरी के तिलक लाइब्रेरी के सभागार में ऐपण कला प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें ट्रेनर प्रो. नमिता तिवारी ने कहा कि बीते एक महीने में छात्राओं और महिलाओं को ऐपण कला का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर दिया गया. महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़े जाने को लेकर सरकार की ओर से इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है. साथ ही कहा कि ऐपण कला के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आर्थिक रूप से भी मदद मिल पाएगी.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं की ऐपण लोककला का मुरीद हुआ मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, दिया 300 बैग का ऑर्डर

वहीं, मसूरी बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ऐपण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विशेषज्ञों ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता नेहा जोशी के प्रयासों से मसूरी में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा से ऐपण की कार्यशाला सफल रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details