देहरादून: एजाज अहमद को उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. एजाज अहमद इससे पहले पौड़ी डिवीजन में चीफ इंजीनियर का पद संभाल रहे थे. बता दें कि अब तक चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह के पास लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष का प्रभारी चार्ज था.
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में एचओडी के पद पर फेरबदल किया गया है. अब तक प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को बदलकर वरिष्ठता में सबसे सीनियर अधिकारी एजाज अहमद को लोक निर्माण विभाग का नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया. एजाज अहमद कल यमुना कॉलोनी स्थित लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में चार्ज संभालेंगे.