उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में अब बिना सर्जरी के होगा गुर्दे की पथरी का इलाज

ऋषिकेश एम्स में पथरी की समस्या से जूझ रहे रोगियों का अब बिना सर्जरी के भी गुर्दे की पथरी का इलाज संभव हो गया है.

rishikesh aiims news
rishikesh aiims news

By

Published : Jan 28, 2021, 10:35 PM IST

ऋषिकेश: पथरी की समस्या से जूझ रहे रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब एम्स ऋषिकेश में बिना सर्जरी के भी गुर्दे की पथरी का इलाज हो सकेगा. अति आधुनिक तकनीक पर आधारित इस सुविधा का विस्तार करते हुए एम्स में एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर स्थापित किया गया है. खास बात यह है कि पथरी का यह इलाज आयुष्मान भारत योजना में शामिल है.

एम्स ऋषिकेश के यूरोलाॅजी विभाग में स्थापित एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर में रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में सेवाएं उपलब्ध होंगी. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने इस बारे में बताया कि एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर में मरीज को बेहोश किए बिना या बिना चीरा लगाए गुर्दे की पथरी के इलाज की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह अति आधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनों से संभव हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस सेन्टर में बनाए गए वीडियो यूरोडायनेमिक यूनिट में यूरीन की रुकावट सम्बन्धी सभी जांचें आसानी पूर्वक होंगी और सटीक होंगी. इस तकनीक को उन्होंने मरीजों के लिए सुविधाजनक और लाभकारी बताया.

ये भी पढ़ेंःनगर आयुक्त को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, वॉर्डों को निगम द्वारा सुविधा देने की मांग

इस मौके पर यूरोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅक्टर अंकुर मित्तल ने बताया कि एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर में सेवाओं का विस्तार किए जाने से आम लोगों को सीधा लाभ होगा. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए मरीज को केवल एक ही दिन अस्पताल आना होगा. इलाज करते ही उसी दिन मरीज को छुट्टी दे दी जाएगी. डाॅक्टर मित्तल ने यह भी कहा कि हाईटेक मशीनों से इलाज की सुविधा शुरू होने से मूत्र रोगों से सम्बन्धित जांचों के लिए अब युवा वर्ग के रोगियों को संकोच करने की आवश्यकता नहीं है. एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर में एबुलिटी और डाॅयनेमिक मशीनों से जांच प्रक्रियाएं बहुत आसान हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details