ऋषिकेश: पथरी की समस्या से जूझ रहे रोगियों के लिए अच्छी खबर है. अब एम्स ऋषिकेश में बिना सर्जरी के भी गुर्दे की पथरी का इलाज हो सकेगा. अति आधुनिक तकनीक पर आधारित इस सुविधा का विस्तार करते हुए एम्स में एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर स्थापित किया गया है. खास बात यह है कि पथरी का यह इलाज आयुष्मान भारत योजना में शामिल है.
एम्स ऋषिकेश के यूरोलाॅजी विभाग में स्थापित एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर में रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में सेवाएं उपलब्ध होंगी. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकान्त ने इस बारे में बताया कि एडवान्स यूरोलाॅजी सेन्टर में मरीज को बेहोश किए बिना या बिना चीरा लगाए गुर्दे की पथरी के इलाज की सुविधा शुरू कर दी गई है. यह अति आधुनिक तकनीक पर आधारित मशीनों से संभव हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस सेन्टर में बनाए गए वीडियो यूरोडायनेमिक यूनिट में यूरीन की रुकावट सम्बन्धी सभी जांचें आसानी पूर्वक होंगी और सटीक होंगी. इस तकनीक को उन्होंने मरीजों के लिए सुविधाजनक और लाभकारी बताया.