ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एम्स ऋषिकेश अब बस्ती-बस्ती, गली-गली जरूरतमंदों को मास्क पहुंचाने का काम करेगा. एम्स ने इस नई पहल की शुरुआत करते हुए मास्क बैंक की शुरुआत की है.
AIIMS ऋषिकेश ने की मास्क बैंक की शुरुआत, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा मास्क
AIIMS ऋषिकेश ने गरीब और जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने के लिए मास्क बैंक की शुरुआत की है. AIIMS की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि सक्षम लोग अपने स्तर से मास्क खरीदकर एम्स को दान करें .
मास्क बैंक की शुरुआत.
स्थानीय लोग भी इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं. एम्स के चिकित्सक डॉक्टर संतोष ने बताया कि इस अभियान के दौरान जितने भी मास्क एकत्रित होंगे उन मास्कों को गली- गली, बस्ती- बस्ती में एम्स की टीम बांटेगी. इसके लिए एम्स ने एक विशेष टीम तैयार की है.