उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड मरीजों के लिए एम्स ने शुरू की हेल्प डेस्क, इस नंबर पर करें कॉल - Rishikesh AIIMS News

एम्स ऋषिकेश ने अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के लिए संवाद हेल्प डेस्क स्थापित किया है. इस नंबर-7217014336 पर कॉल करके आप जानकारी ले सकते हैं.

Rishikesh News
ऋषिकेश एम्स

By

Published : Sep 10, 2020, 8:09 PM IST

ऋषिकेश:प्रदेश में कोरोना से दिनों-दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश ने अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उनके तीमारदारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से संवाद हेल्प डेस्क स्थापित किया है. अब लोग को​विड के उपचार के लिए भर्ती मरीजों का हाल व्हाट्सएप संदेश भेजकर अथवा दूरभाष से संपर्क कर सकते हैं.

कोविड मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर.

गौर हो कि जिस पर मरीज के परिजन काॅल करने के अलावा व्हाट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं. कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डाॅक्टरों और मरीजों के परिजनों के बीच संवाद कायम करने के लिए एम्स, ऋषिकेश में नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. इस व्यवस्था के तहत अस्पताल प्रशासन ने एम्स के ओपीडी ब्लाॅक में स्थित कन्ट्रोल रूम के निकट एक संवाद डेस्क स्थापित किया है. यह डेस्क दैनिक तौर से कोविड मरीजों की अपडेट उपलब्ध कराएगा.

पढ़ें-महिला की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, ससुरालियों ने कहा- सभी आरोप फिजूल

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रशासन के प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि कोविड मरीजों की कुशलता और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने लिए परिजन संवाद डेस्क के 7217014336 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं. यह व्हाट्सएप नम्बर है, जिस पर वीडियो काॅल भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजन यदि स्वयं अस्पताल आकर अपने मरीज की जानकारी लेना चाहें तो दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक और शाम को 5 बजे से 6 बजे के बीच ओपीडी ब्लाॅक में बनायी गयी संवाद डेस्क में पहुंचकर अपने मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details