ऋषिकेश:प्रदेश में कोरोना से दिनों-दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश ने अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव व कोविड आशंकित मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उनके तीमारदारों तक पहुंचाने के उद्देश्य से संवाद हेल्प डेस्क स्थापित किया है. अब लोग कोविड के उपचार के लिए भर्ती मरीजों का हाल व्हाट्सएप संदेश भेजकर अथवा दूरभाष से संपर्क कर सकते हैं.
गौर हो कि जिस पर मरीज के परिजन काॅल करने के अलावा व्हाट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं. कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डाॅक्टरों और मरीजों के परिजनों के बीच संवाद कायम करने के लिए एम्स, ऋषिकेश में नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. इस व्यवस्था के तहत अस्पताल प्रशासन ने एम्स के ओपीडी ब्लाॅक में स्थित कन्ट्रोल रूम के निकट एक संवाद डेस्क स्थापित किया है. यह डेस्क दैनिक तौर से कोविड मरीजों की अपडेट उपलब्ध कराएगा.