ऋषिकेश: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को परास्त कर रहे हैं. ऋषिकेश एम्स में नर्स की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. इस दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत की अगुवाई में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने तालियों बजाकर और पुष्प वर्षा कर उनकी विदाई की.
तालियों से साथ दी गई विदाई. नर्सिंग स्टाफ ने एम्स प्रशासन का आभार व्यक्त करते बुए कहा कि अस्पताल प्रशासन मरीजों का बेहतर ख्याल रख रहा है. ऐसे में किसी भी कोरोना मरीज को घबराने की जरूरत नहीं है. धैर्य एवं पौष्टिक आहार से हम कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं. इसके साथ ही डिस्चार्ज हुईं नर्स ने अस्पताल को कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति बनाए रखने की बात कही. एम्स ऋषिकेश से अब तक 2 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त ये भी पढ़ें:LOCKDOWN में 'वेडिंग फ्रॉम होम', ऑनलाइन हुये फेरे, इंटरनेट पर विदाई
इस मौके पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. हमें सिर्फ मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की आवश्यकता है. कोरोना से हमें घबराने की जरूरत नहीं बल्कि संभल कर रहने की आवश्यकता है. लोगों को अब कोरोना के खतरे के साथ रहने की आदत डालनी होगी.
एम्स निदेशक के मुताबिक अस्पताल से डिस्चार्ज की गई महिला नर्सिंग स्टाफ बीते माह 28 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गईं थीं. जिसके बाद उन्हें कोविड वॉर्ड में भर्ती कर डॉक्टरों का एक पैनल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा था. नर्स के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए उनके दो टेस्ट किए गए थे. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.