ऋषिकेश:एम्स ऋषिकेश कोविड–19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर प्रखंड के स्कूल में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत 150 से अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों व अकुशल श्रमिकों को घर-घर जाकर कपड़े के मास्क दिए गए.
इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया. इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने आगाह किया कि असावधानी बरतने से फिर से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगाभोगपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान विद्यार्थियों को 2 गज की दूरी पर बिठाया गया और उन्हें कोविड19 संक्रमण के मद्देनजर इसका महत्व समझाया गया. इस दौरान कोविड-19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स के सदस्यों ने उन्हें कोरोना महामारी संबंधित विस्तृत जानकारियां दी.