ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ऋषिकेश और विश फाउंडेशन के बीच अहम एमओयू साइन हुआ है. दोनों संस्थाओं के बीच इस करार का उद्देश्य उत्तराखंड की चारधाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक यात्राओं के दौरान हेल्थ केयर के मामलों में सहयोग प्रदान करना है. वहीं, एम्स संस्थान की ओर से कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह और विश फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के सीईओ राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए.
एमओयू के तहत एम्स ऋषिकेश राज्य में होने वाली धार्मिक यात्राओं में हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का आकलन करेगा. इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निर्देशन और एसओपी तैयार करेगा. करार के मद्देनजर एम्स चारधाम समेत अन्य यात्राओं से जुड़े राज्य सरकार के हेल्थ केयर वर्करों व अन्य लोगों, जो यात्रा में यात्रियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए मददगार साबित हो सकते हैं, ऐसे तमाम लोगों को ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कर प्रशिक्षित करेगा. इसके अलावा तमाम एसओपी, प्रोटोकॉल्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार कर क्वालिटी कंट्रोल के लिए क्लिनिकल ऑडिट भी करेगा.
ये भी पढ़ेंःएम्स ऋषिकेश में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेद का होगा प्रयोग, विज्ञान और अध्यात्म से स्वस्थ होंगे मरीज