ऋषिकेश:जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. ताकि, लोग अपने घरों में सुरक्षित और स्वस्थ्य रहें. लेकिन, इतने दिनों तक घरों में रहने की वजह से लोगों में कई तरह की अन्य बीमारियां भी पैदा होने लगी हैं.
ऐसे में गैस्टिक,एसिडिटी और एंजाइटी की समस्याएं अधिक सामने आने लगी हैं. वहीं एम्स डॉक्टरों ने बताया कि इस बाबत एक दिन में 800 लोगों ने फोन पर संपर्क कर परामर्श लिया है.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं घरों में रहने की वजह से लोगों में कई अन्य तरह की बीमारियां पैदा हो रही हैं. एम्स द्वारा जारी की गई टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ लेते हुए एक ही दिन में 800 लोगों ने फोन पर डॉक्टरों से संपर्क कर परामर्श लिया है.