उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एपिकॉन 2020: ऑरेशन अवॉर्ड से नवाजे गए एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत - उत्तराखंड न्यूज

एम्स ऋषिकेश में कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां अंतिम दिन विश्वभर से करीब 2,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत को एएफआई की ओर से ऑरेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

rishikesh
एम्स ऋषिकेश में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 22, 2020, 3:28 PM IST

ऋषिकेश:अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं एपेडिमिलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एपिकॉन 2020 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस विधिवत संपन्न हो गई. कार्यशाला के समापन अवसर पर देश-दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य आधारित साक्ष्य पर चर्चा की.

पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर के साथ दून की बाल कलाकार चाहत ने फिल्माए सीन

एपिकॉन 2020 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र में एविडेंस बेस्ड पब्लिक हेल्थ विषय पर व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने शिशु और मां के स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया. साथ ही सामाजिक स्वास्थ्य को लेकर इसका महत्व बताया. उन्होंने बताया कि मां व बच्चे के स्वस्थ होने से जन्म से शिशु में उत्पन्न होने वाली कई तरह की बीमारियों की रोकथाम हो सकती है.

निदेशक ने बताया कि गर्भावस्था में मां को सभी प्रकार के न्यूट्रिशन के साथ- साथ आयरन, कैल्शियम व विटामिन पर्याप्त मात्रा में देना चाहिए. वहीं, गर्भावस्था के दौरान महिला को कम से कम चार बार अस्पताल में सघन परीक्षण के लिए आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details