देहरादून: विश्वभर में 1 दिसंबर को 'वर्ल्ड एड्स डे' मनाया जाता है. इसी के तहत आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क से छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल जागरुकता रैली निकाली गई. वहीं, इस रैली में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती शामिल हुईं.
इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि हर साल यह जागरूकता रैली इसी मकसद से निकाली जाती है कि लोगों को एचआईवी संक्रमण के बारे में बताया जा सके. यह ऐसा संक्रमण है जो असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अन्य विभिन्न लापरवाहियों के चलते पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.