उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व एड्स दिवस: छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली, दिया HIV संक्रमण से बचने का संदेश - जन जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज देहरादून में छात्रों ने विशाल जन जागरुकता रैली निकाली. वहीं, इस रैली के माध्यम से लोगों को एचआईवी संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई.

aids awareness rally
छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

By

Published : Dec 1, 2019, 12:26 PM IST

देहरादून: विश्वभर में 1 दिसंबर को 'वर्ल्ड एड्स डे' मनाया जाता है. इसी के तहत आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क से छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल जागरुकता रैली निकाली गई. वहीं, इस रैली में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती शामिल हुईं.

छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि हर साल यह जागरूकता रैली इसी मकसद से निकाली जाती है कि लोगों को एचआईवी संक्रमण के बारे में बताया जा सके. यह ऐसा संक्रमण है जो असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अन्य विभिन्न लापरवाहियों के चलते पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.

पढ़ें- उत्तराखंड में टूट सकता है PM मोदी का सपना, किसानों की आय दोगुनी होने पर संशय

बता दें, उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के मुताबिक साल 2002 से लेकर सितंबर 2019 तक पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में एड्स के मरीजों की कुल संख्या 11,337 पहुंच गई है. ऐसे में लोगों में एड्स के प्रति जागरुकता जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details