उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AHTU ने भिक्षावृत्ति में लिप्त सात बच्चों को किया रेस्क्यू, भेजा बाल आश्रय गृह - सात बच्चों को रेस्क्यू किया

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने भिक्षावृत्ति में लिप्त सात बच्चों को रेस्क्यू किया है, जिन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें बाल आश्रय गृह भेज दिया गया है.

seven child who involved in begging
भिक्षावृत्ति में लिप्त सात बच्चों को किया रेस्क्यू

By

Published : Nov 23, 2021, 10:17 PM IST

देहरादून: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने भिक्षावृत्ति में लिप्त सात बच्चों को रेस्क्यू किया है. वहीं, रेस्क्यू किये गए सभी बच्चों को बाल आश्रय गृह भेज दिया गया है. डीआईजी के निर्देशन पर देहरादून जनपद में AHTU की टीम ने यह रेस्क्यू अभियान चला रखा है.

बता दें कि जनपद देहरादून में भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें समुचित आश्रय प्रदान किये जाने को को लेकर AHTU देहरादून ने अभियान चला रखा है. ऐसे में टीम ने अन्य संस्थाओं के साथ देहरादून के विभिन्न स्थानों से सात बच्चों को भिक्षावृत्ति करते पाया और उनका रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसके बाद समिति ने उनके समुचित रखरखाव व उचित सुविधाएं के लिए उन्हें बाल आश्रय गृह भेज दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

एसपी क्राइम प्रकाश चंद ने बताया कि कार्रवाई के दौरान AHTU के साथ एनजीओ समर्पण आश्रय गृह मेक संस्था, चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन और र्सिटी चाइल्ड संस्था के लोग भी साथ रहे. ऐसे में बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details