डोईवाला:महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी गुरुवार को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. भगत सिंह कोश्यारी का एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें राज्यपाल बनने की बधाई दी.
यह भी पढ़ें:प्रदेश के 7 लाख बच्चों को नहीं मिलेगा दूध, वित्त विभाग ने खड़े किए हाथ
बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी को हाल ही में महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था. भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. गुरुवार को कोश्यारी राज्यपाल बनने के बाद पहली बार डोईवाला में स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट. वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत की तरफ से उनके विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार भी कोश्यारी का स्वागत करने पहुंचे. इस दौरान जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.