देहरादून: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में ईंधन संरक्षण को लेकर चल रहे सक्षम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आईआईपी देहरादून द्वारा कृषि और ईंधन से जुड़े कई कंपोनेंट पर शोध चल रहा है. जिसको लेकर उत्तराखंड का कृषि विभाग आईआईपी के शोधकर्ताओं के साथ एक संयुक्त बैठक करेगा और आईआईपी में की जाने वाली शोध को प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देहरादून में मौजूद सभी केंद्रीय संस्थान देहरादून ही नहीं बल्कि हमारे राज्य उत्तराखंड के सरताज हैं. उन्होंने इन संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को साधुवाद दिया और कहा कि यह संस्थान प्रदेश में रोजगार के क्षेत्र में भी एक बड़ी भूमिका निभा रहा है.