ऋषिकेश:मुनि की रेती क्षेत्र अब अयोध्या नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएगी. कृषि मंत्री और नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल ने मुनि की रेती क्षेत्र में जानकी पुल के पास बनकर तैयार हुए अयोध्या आस्था पथ और भरत घाट का लोकार्पण किया. इस दौरान सुबोध उनियाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही जहां जानकी पुल का लोकार्पण हुआ. वहीं अब अयोध्या के नाम से बनाया गया आस्था पथ और भरत के नाम से बनाया गया गंगा घाट भी लोगों के लिए खोल दिया गया है. कृषि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास का पहिया थमने नहीं दिया जाएगा. भरत घाट का निर्माण होने से अब श्रद्धालु आसानी से गंगा में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे. वहीं पूजा-पाठ और त्योहारों के समय भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.