देहरादून: सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सोमवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में मंत्री उनियाल ने उद्यान और कृषि विभाग को अधिक उत्पादक बनाने पर जोर दिया. इसके साथ ही उनका फोकस विभाग के आधुनिकीकरण और निष्क्रिय पड़ी वेबसाइटों को अपडेट करने पर है.
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री उनियाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभाग की वेबसाइटों पर खेती से जुड़े ऐसे वीडियो अपलोड किये जाए, जिनका लाभ किसान को मिल सकें, जो उनकी आसानी से भी समझ में आ सकें. इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से कृषकों तक पहुंचाना है. साथ ही उन्होंने विभागीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए हैं.