देहरादून: वैश्विक महामारी से प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी भरपाई और यहां की आजीविका को पुनर्स्थापित करने को लेकर राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में उप समिति का गठन किया गया था. बताय जा रहा है, कि इस समिति का गठन, कृषि और उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों की आर्थिकी को सुधारने और वापस लौटने वाले प्रवासी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किया गया है.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सचिवालय में आज उप समिति के गठन के बाद पहली बैठक की गई. इस दौरान आर्थिकी और आजीविका को स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके मुख्य बिंदुओ पर चर्चा की गई, जिसमें से मुख्य रूप से प्रदेश की आर्थिकी को सुधारने और यहां प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी मंथन किया गया.