उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: प्रवासी मजदूरों को रोजगार और आर्थिकी को सुधारने को लेकर मंत्री ने किया मंंथन - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सचिवालय में आज उप समिति के गठन के बाद पहली बैठक की गई, इस दौरान आर्थिकी और आजीविका से संबंधित चर्चा की गई.

dehradun
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने की बैठक

By

Published : May 9, 2020, 6:12 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी से प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी भरपाई और यहां की आजीविका को पुनर्स्थापित करने को लेकर राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में उप समिति का गठन किया गया था. बताय जा रहा है, कि इस समिति का गठन, कृषि और उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों की आर्थिकी को सुधारने और वापस लौटने वाले प्रवासी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किया गया है.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सचिवालय में आज उप समिति के गठन के बाद पहली बैठक की गई. इस दौरान आर्थिकी और आजीविका को स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके मुख्य बिंदुओ पर चर्चा की गई, जिसमें से मुख्य रूप से प्रदेश की आर्थिकी को सुधारने और यहां प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी मंथन किया गया.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने की बैठक

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: जानिए कैसे टीवी एक्ट्रेस शिवांगी दून के अपने घर में बिता रहीं समय

वहीं, उप समिति के अध्यक्ष और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि करीब 1 लाख 65 हजार से अधिक प्रवासी राज्य में वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जो यह संख्या अभी और आगे बढ़ सकती है. उनहोंने बताया कि आज उपसमिति के गठन के बाद एक बैठक की गई, जिसमें कॉपरेटिव पशुपालन आदि के माध्यम से लोगों की आजीविका को मजबूत किया जा सके और नए रोजगार के संसाधन कैसे पैदा किए जाए, जिससे वापस आए प्रवासियों को फिर से पलायन करने से रोका जा सके. साथ ही अन्य सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details