देहरादूनःकृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान वे अधिकारियों व कर्मचारियों के अटैचमेंट कल्चर पर काफी नाराज हुए. उन्होंने सख्ती से निर्देश दिया कि विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों के संबद्धीकरण को समाप्त किया जाए. उन्होंने कहा कि हर कोई देहरादून ही रहेगा तो किसानों के बीच काम कैसे होगा? वहीं, उन्होंने बिच्छूघास की चाय और कीवी की खेती के जरिए किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के निर्देश दिए.
विभागीय समीक्षा बैठक में गणेश जोशी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा. उन्होंने सरलीकरण, समाधान, नियंत्रण और संतोषीकरण के अनुसार किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने पर कार्य करने के निर्देश दिए. इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने को कहा.
एक जिला दो उत्पाद पर जोर, अधिकारी करें फील्ड विजिटः उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए. उद्योगों की तर्ज पर किसानों की सुविधा के लिए उद्यानिकी में भी ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम और एक जिला दो उत्पाद विकसित किए जाए. मंत्री जोशी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को फील्ड विजिट के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंःस्वरोजगार की नजीर पेश कर रहे पिथौरागढ़ के 'Apple Man'
बिना राजनीतिक दबाव के करें कामः इसके अलावा उन्होंने लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियां को पहले कारण बताओ नोटिस और अगली लापरवाही पर एडवर्स एंट्री दर्ज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करें. क्योंकि, कृषक कल्याण हमारा सर्वोपरि एजेंडा है.