देहरादून:नगर को प्लास्टिक और पॉलिथिन मुक्त बनाने को लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी में कृषि मंत्री और मेयर ने अभियान चलाया. ऐसे में मेयर सहित नगर निगम के कर्मचारी और पार्षद शहर भर में घूमकर व्यापारियों से पॉलिथीन दान ले रहे हैं. वहीं, इस अभियान के दौरान कृषि मंत्री और मेयर सब्जी मंडी में हुए अतिक्रमण को लेकर नाराज नजर आए.
मंडी निरीक्षण करने के बाद अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. बुधवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और मेयर गाम प्लास्टिक और पॉलिथिन मुक्त अभियान के तहत निरंजनपुर मंडी पहुंचे थे. जहां वह मंडी में हुए अतिक्रमण को लेकर खासे नाराज नजर आए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये. साथ ही मौके से सब्जी विक्रेताओं द्वारा लगाई गई अवैध दुकानों को हटाया गया.
यह भी पढ़ें-क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में शामिल 11 साल की रिद्धिमा पांडे, UN में दर्ज कराई है शिकायत
वहीं, इस कार्रवाई को देखते हुए मंडी में सब्जी विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया और सभी ने अपने आप ही अपनी सब्जी की दुकानें हटानी शुरू कर दी. वही, कुछ व्यपारियों ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रोष जताते हुए मंत्री के सामने अभद्रता भी की.
इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हम लोग पॉलिथीन मुक्त अभियान के लिए मंडी आए थे. लेकिन मंडी निरीक्षण करने के बाद यहां अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं. उन्होंने कहा कि हम लोग 3-4 महीने के अंतराल पर मंडी का औचक निरीक्षण करते हैं. लेकिन दोबारा से मंडी में अवैध अतिक्रमण हो जाता है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है, ताकि मंडी में अनुशासन बना रहे.
कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी में आने जाने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए मंडी का अनुशासित रहना आवश्यक है. ताकि पॉलिथिन मुक्त अभियान सफल हो सके और अगर भविष्य में मंडी में इसी तरह की अव्यवस्था मिलती रहेगी तो व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड SDRF ने आंध्र प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को किया पूरा, जांबाजों को किया गया सम्मानित
वहीं, मेयर सुनिल उनियाल गामा का मानना है कि सब्जी मंडी से ही सबसे ज्यादा पॉलिथीन शहर में आती है. ऐसे में अगर सब्जी मंडी को पॉलिथीन फ्री कर दिया जाए तो शहर भर में पॉलिथीन खत्म हो जाएगी. मेयर गामा ने कहा कि जो हमने पॉलिथीन के खिलाफ महाअभियान छेड़ा है , उसमें हम लगातार जनता से अनुरोध कर रहे है कि 1 अक्टूबर तक दान के रूप में पॉलिथीन नगर निगम को दें. साथ ही उन्होंने लोगों से पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की है.