देहरादून: उत्तराखंड में कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कृषि से जुड़ी योजनाओं को राज्य के लिए खासतौर पर मंजूरी दे रही है. इसी कड़ी में सैकड़ों योजनाओं को हाल ही में भारत सरकार ने राज्य के लिए स्वीकृत की हैं. उत्तराखंड में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर राजधानी में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
देहरादून स्थित किसान भवन में कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परंपरागत कृषि विकास योजना की एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में केंद्रीय और राज्य पोषित योजनाओं की समीक्षा भी की गई. साथ ही विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना को लेकर मंत्री ने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से चर्चा की.