देहरादून: उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद तमाम युवा विदेशों में नौकरी करना चाहते हैं. इसके लिए वह लगातार प्रयास भी करते हैं. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं को तराशने का काम करने जा रही है. दरअसल, धामी सरकार राज्य के युवाओं के विदेश में रोजगार करने के सपने को पूरा करने के लिए 'मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना' शुरू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत विदेशों में नौकरी करना चाह रहे युवाओं को ना सिर्फ विदेशी भाषाएं पढ़ाई जाएगी बल्कि उनका स्किल डेवलपमेंट भी किया जाएगा.
इसके साथ ही विदेशों में नौकरी के लिए चयनित होने वाले युवाओं को टिकट, बीजा समेत अन्य प्रक्रियाओं में भी सरकार मदद करेगी. दरअसल, सचिवालय में बुधवार को हुए मंत्रिमंडल की बैठक में 'मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना' प्रस्ताव को रखा गया. जिस पर मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति जता दी है. कैबिनेट बैठक में बताया गया कि विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं की जानकारी लिए 'अपुणी सरकार पोर्टल' पर एप्लीकेशन भी डेवलप किया गया है, जहां युवाओं का डेटा बेस तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही विदेश में रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाली तमाम संस्थाओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के माध्यम से प्रस्ताव भी मांगा जा रहा है.