उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Agniveer Recruitment 2023: रानीखेत में 20 जून से होगी अग्निवीर भर्ती, ये है पूरा शेड्यूल और गाइडलाइंस

अगर आप साहसी हैं और फौज में जाने का जज्बा रखते हैं. अगर आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो मौका आ गया है. 20 जून से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो रही है. क्या हैं अग्निवीर भर्ती के नियम, कितना दौड़ना है, कब भर्ती स्थल पर पहुंचना है और मेडिकल के दौरान क्या सावधानियां बरतनी हैं, पढ़िए ये खबर.

Agniveer Recruitment 2023
अग्निवीर भर्ती रानीखेत

By

Published : Jun 19, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 9:18 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती 20 जून से शुरू हो रही है. अग्निवीर भर्ती का पहला चरण अल्मोड़ा आर्मी सेंटर से शुरू हो रहा है. यहां पर दौड़ के लिए 20 जून को अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. इसके लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.

अग्निवीर की भर्ती 20 जून से है

20 जून को रानीखेत में अग्निवीरों की भर्ती: उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती की शुरुआत 20 जून से हो रही है. अग्निवीर भर्ती का पहला सेंटर अल्मोड़ा को बनाया गया है. अग्निवीरों के लिए भर्ती में अल्मोड़ा जिले और आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. आगामी 20 जून से सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अंतर्गत रानीखेत आर्मी सेंटर पर होने वाली भर्ती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था: चुनौती भरी इस भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए सभी सैन्य अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. स्थानीय जिल प्रसाशन ने दूर दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए शहर में रैन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था की है. वहीं होटल-ढाबों में भी खाने-पीने की दरें निर्धारित कर ओवर रेटिंग के खिलाफ सख्त हिदायत दे दी गयी है. इसके बावजूद भी अगर कोई निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेता है, तो उस पर कार्रवाई होगी.

अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया को जानें

रात ढाई बजे से सुबह 6 बजे तक होगी एंट्री: अग्निवीर भर्ती के लिए 20 जून को रात ढाई बजे से अभ्यर्थियों की सैन्य परिसर में एंट्री शुरू कर दी जाएगी. एंट्री सुबह 6 बजे तक खुली रहेगी. जो 6 बजे के बाद आएगा उसे वापस घर लौटना पड़ सकता है. जारी हुई सूचना के अनुसार अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन अल्मोड़ा जिले के युवा दौड़ लगाएंगे. दौड़ में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को तय समय में अपनी दौड़ पूरी करनी होगी.

पास के जिलों के लिए भी रानीखेत सेंटर:सेना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के तहत आनेवाले चार जिले- बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए रानीखेत सेंटर तय किया गया है. रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में यह भर्ती आयोजित की जा रही है.

कुमाऊं के कई जिलों और यूपी के युवाओं के लिए भर्ती

पहले होगी दौड़, फिर बाकी फिटनेस टेस्ट:रात ढाई बजे से भर्ती सेंटर यानी रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में एंट्री खोल दी जाएगी जो कि सुबह 6 बजे तक खुली रहेगी. 6 बजे एंट्री बंद हो जायेगी. भर्ती सेंटर पर समय से पहुंचे अभ्यार्थियों की दौड़ के लिए 100-100 का ग्रुप बनाया जाएगा. सभी 100 लोगों को एक ही ग्रुप में दौड़ना होगा. दौड़ के लिए भर्ती सेंटर के मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रैक तैयार किया गया है.

मेडिकल टेस्ट में इन बातों का ध्यान रखें

ऐसे होगा फिजिकल टेस्ट: इस ट्रैक पर सभी अभ्यर्थियों को 1600 मीटर यानी 4 चक्कर तय समय में पूरे करने होंगे. दौड़ में पास हुए अभ्यर्थियों को अन्य फिजिकल टेस्ट के अगले चरण में भेजा जाएगा. दूसरे चरण में सबसे पहले छाती की माप फिर हाइट, बीम फिर लंबी कूद और जिग-जैग टेस्ट होंगे. अभ्यर्थी को ये सब टेस्ट क्वालीफाई करने होंगे. तब जाकर डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. डॉक्युमेंट चेक करने के बाद अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

मेडिकल टेस्ट में हुई ये गलतियां तो हो जाएंगे बाहर:
1. शरीर के किसी भी हिस्से पर अश्लील टैटू या कोई शब्द गुदवाया होगा तो उसे नहीं लिया जाएगा
2. टैटू को जलाने और शरीर पर जख्म कर के हटाने की कोशिश पर भी मनाही है
3. अभ्यर्थी को अपने साथ बॉल पेन और फोटो चिपकाने के लिए गोंद लेकर आनी है
4. अभ्यर्थी को स्नान करके आने की हिदायत दी गयी है. साथ ही शरीर की सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा गया है
5. सर के बाल और दाढ़ी के बाल कटवाने और शरीर के सभी बालों को साफ करने को कहा गया है
6. कान के मैल को केवल कान के डॉक्टर से ही साफ करवाने की निर्देश हैं
7. शरीर में किसी भी तरह का कोई गहना, धागा, ताबीज या धार्मिक चिन्ह ना हो. शरीर में कहीं भी गले कान में में कोई धातु न पहनें
8. हाथ और पैर के नाखून कटे हों. साथ ही किसी भी प्रकार का कोई का कलर, नेल पॉलिश, मेहंदी नहीं लगी हो
9. अगर अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का संक्रमण यानी इंफेक्शन है, तो इसकी जानकारी मेडिकल टेस्ट से पहले देनी होगी

Last Updated : Jun 19, 2023, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details