मसूरी:उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने मसूरी के शहीद स्थल झूलाघर के पास हो रहे अवैध निर्माण (Illegal construction near martyr site in Mussoorie) का विरोध किया. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने शहीद स्थल की गरिमा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. इसे लेकर आज उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया. इस मौके पर एसडीएम मसूरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया.
आरोप है कि नगर पालिका परिषद मसूरी में शहीद स्थल झूलाघर मसूरी में पालिका द्वारा अवैध निर्माण कर दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया. अवैध निर्माण के ऊपर तीसरी मंजिल का भी निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है जो अवैध है. समिति ने कहा पूर्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने उक्त निर्माण को अवैध बताते हुए चालान किया है. परंतु नगर पालिका प्रशासन अपनी हिटलरशाही कर लगातार अवैध निर्माण कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शहीद स्थल का विस्तार करते हुए शहीद स्थल पर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा नियम विरुद्ध कराए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए. अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये. अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो इसको लेकर मसूरी की समस्त जनता का सहयोग कर उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.