देहरादून: उत्तराखंड में जमीनों पर अवैध कब्जे में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस के पास रोज इन तरह के कई मामले पहुंच रहे हैं, जिनमें पीड़ितों का कहना है कि उनकी जमीनों पर कब्जे किये जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून के हरनोल गांव का है. यहां एक जमीन पर दो पक्षों ने अपना दावा ठोका है.
इतना ही नहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जो अपनी जमीन पर जो फसल उगाई थी, उस पर दूसरे पक्ष ने बुलडोजर चला दिया. वहीं, दूसरा पक्ष दावा कर रहा है कि ये जमीन उसकी है. वो अपनी जमीन की चारदीवारी का काम करवा रहे हैं. इस मामले में एक पक्ष की तरफ से एसपी सिटी को शिकायत की गई है. जिसके बाद एसपी सिटी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-श्रीनगर में शराबी चालक गिरफ्तार, नशे में दौड़ा रहा था चारधाम तीर्थयात्रियों की बस