देहरादून: उत्तराखंड में अब बिजली के बिलों में गड़बड़ी होने पर कंपनी को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा. ऊर्जा मंत्री ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर राज्य भर में काम कर रही कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने 10% से ज्यादा बिलों में गलती होने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड में पिछले 2 सालों में करीब 64 हजार लोगों ने अपने बिलों में गड़बड़ी होने की शिकायत ऊर्जा विभाग से की है. इन शिकायतों में से 58,000 लोगों की शिकायतों पर काम करते हुए इनका निराकरण कर दिया गया. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि 2 सालों में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बिजली के बिलों में गड़बड़ी आखिरकार कैसे हो गई?
पढ़ें-जनता की गाढ़ी कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, एक महीन से है लापता