उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली बिल में हुई गड़बड़ी तो ब्लैक लिस्ट होंगी एजेंसियां, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश - Energy Ministers big step

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने 10% से ज्यादा त्रुटि करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं.

agencies-erring-electricity-bills-will-be-blacklisted-in-uttarakhand
बिजली के बिलों में हुई गड़बड़ी तो ब्लैक लिस्ट होंगी एजेंसियां

By

Published : Aug 25, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अब बिजली के बिलों में गड़बड़ी होने पर कंपनी को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा. ऊर्जा मंत्री ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर राज्य भर में काम कर रही कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने 10% से ज्यादा बिलों में गलती होने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड में पिछले 2 सालों में करीब 64 हजार लोगों ने अपने बिलों में गड़बड़ी होने की शिकायत ऊर्जा विभाग से की है. इन शिकायतों में से 58,000 लोगों की शिकायतों पर काम करते हुए इनका निराकरण कर दिया गया. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि 2 सालों में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बिजली के बिलों में गड़बड़ी आखिरकार कैसे हो गई?

बिजली के बिलों में हुई गड़बड़ी तो ब्लैक लिस्ट होंगी एजेंसियां

पढ़ें-जनता की गाढ़ी कमाई डकार गया पोस्टमास्टर, एक महीन से है लापता

इस मामले पर ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहा है. दूसरी तरफ इन शिकायतों के आधार पर ऊर्जा निगम ने करीब ₹18 लाख की पेनाल्टी मीटर रीडिंग करने वाली एजेंसी पर लगाई है.

पढ़ें-बेरीनाग: 12 दिन से लापता है व्यापारी युवक, गुस्साई जनता ने किया चक्का जाम

बता दें कि उत्तराखंड में मीटर रीडिंग करने के लिए करीब 58 एजेंसी काम कर रही हैं. प्रदेशवासियों को गलत बिल मिलने के कारण हो रही दिक्कतों के चलते ऊर्जा विभाग अब इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने खुद इस मामले में 10% से ज्यादा त्रुटि करने वाली एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details