उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - देहरादून न्यूज

भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा, जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग, कई संगठनों से प्रस्ताव पारित, सब डिविजनल चार्ज कम होने से लोगों को मिलेगी रियायत, MDDA ने प्रशासन को लिखा पत्र, सात महीने बाद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू हुआ संचालन. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Oct 22, 2020, 12:58 PM IST

1- जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग, कई संगठनों से प्रस्ताव पारित

जम्मू को अलग राज्य का दर्जा देने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिन राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के लोगों ने यह मांग उठाई है, उनका कहना है कि जम्मू क्षेत्र दशकों से नजरअंदाज किया जाता रहा है.

2- LIVE : 24 घंटे में 55,838 नए मामले, 77 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के55,838मामले सामने आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946हो गई है.

3- भाजपा का घोषणा पत्र जारी, कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त देने का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजानीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी ने भी बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया.

4- IPL 2020: केकेआर के खिलाफ विराट कोहली ने हासिल की ये खास उपलब्धि

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल की.

5- फ्लिपकार्ट और अमेजन के त्यौहारी सेल में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने का अनुमान: रिपोर्ट

त्यौहारी सेल के दौरान ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के देशभर में 1.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री करने का अनुमान है. बाजार के आंकड़े जुटाने वाली कंपनी टेकआर्क ने बुधवार को अपनी एक रपट में यह बात कही.

6- सब डिविजनल चार्ज कम होने से लोगों को मिलेगी रियायत, MDDA ने प्रशासन को लिखा पत्र

नक्शा पास कराने के दौरान लिए जाने वाले भारी सब डिविजनल चार्ज को एमडीडीए प्रशासन कम कर आम जनता को बड़ी राहत देने पर विचार कर रहा है. जिसे लेकर एमडीडीए की ओर से शासन को पत्र भेजकर सब डिविजनल चार्ज कम करने की गुहार लगाई गई है.

7- दबंगों ने खड़ी फसल ट्रैक्टर से जोतकर की बर्बाद, महिलाओं ने किया पुरजोर विरोध

मालधन क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना मालधन के शिवनाथपुर गांव की है, जहां गांव की माधवी देवी ने ग्राम प्रधान पर उनकी खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है.

8- एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर, कराया जा रहा सभी का इंश्योरेंस

आगामी नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही है. वहीं, कुछ समय पहले पैराग्लाइडिंग करते हुए एक पायलट को गंभीर चोटें आ गई थी.

9- सात महीने बाद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू हुआ संचालन

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले सात महीने से बंद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया है. मसूरी एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से मंगलवार रात 10.25 से रवाना होकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 08.25 पर अपने निर्धारित समय पर 91 यात्री देहरादून पहुंची.

10- BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई युवा, वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं हरिद्वार में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए वार्ड-13 के एक दर्जन से अधिक युवाओं का मेयर अनिता शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details