उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर दुख जताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें....

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Oct 12, 2020, 1:01 PM IST

1- -विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर ₹100 का सिक्का जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया. बता दें, स्वर्गीय विजया राजे सिंधिया को जनता के बीच ग्वालियर की राजमाता के रूप में जाना जाता है. यह सिक्का विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में जारी किया गया है.

2- AAP ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बताया रोजगार देने में विफल

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर दुख जताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. रामनगर में आम नेता जीएन जोशी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. जिससे आए दिन युवा आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं.

3- दंपति आत्महत्या: पुलिस कर रही छानबीन- क्या दूसरी पत्नी बनी मौत की वजह?

रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा के पास प्रॉपर्टी डीलर व उसकी पत्नी के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलर चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने दूसरी महिला के साथ शादी कर उसको अलग मकान में रखा हुआ था, जिसको लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

4- पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

नगर पंचायत बेरीनाग के भट्टीगांव वार्ड में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने बताया गुलदार के मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गुलदार को देखने के लोगों की भारी भीड़ लगी रही. साथ ही गुलदार पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

5- अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार पर जानलेवा हमला, FIR दर्ज

तहसील कोटद्वार क्षेत्र के सुखरौ नदी में अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार और उनकी टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. खननकारियों ने तहसीलदार और उनकी टीम पर पथराव कर मौके से भागने के लिए मजबूर कर दिया. तहसीलदार ने खनन माफियाओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया.

6- डंपर और छोटे हाथी की जोरदार भिड़ंत, एक घायल

लक्सर रोड पर भीषण हादसे में एक डंपर और छोटे हाथी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें छोटे हाथी के चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

7- तोता घाटी में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से पोकलैंड चालक घायल

तोता घाटी में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने शुरू हो गए. जिसकी चपेट में आकर एक पोकलैंड चालक घायल हो गया. फिलहाल, घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी देवप्रयाग भर्ती किया गया है.

8- चंपावत: शक्ति क्लब ने प्रो क्लब को दी 118 रनों से शिकस्त

चंपावत जिले के युवक मंगल दल ने बनबसा के फागपुर मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को शक्ति क्लब और प्रो क्लब के बीच खेला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आप पार्टी की संगीता शर्मा ने किया. क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में शक्ति क्लब ने टॉस जीतकर प्रो क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. जिसमें प्रो क्लब टीम ने 118 रन का लक्ष्य रखा.

9- डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन दिखाएंगे दम, यूरोप में करेंगे ट्रेनिंग

अल्मोड़ा जिले की कई प्रतिभाएं देश ही नई विदेश में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं. वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आगामी 13 से 18 अक्टूबर तक डेनमार्क में आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए युवा शटलर लक्ष्य सेन डेनमार्क के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो चुके हैं. उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में उनके खेल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है.

10- भारत के मिनी स्विट्जरलैंड में बढ़ी सैलानियों की चहलकदमी

लॉकडाउन के लंबे समय बाद पर्यटन नगरी कौसानी में अब पर्यटकों की आमद के साथ ही फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली की फिल्म कंपनी शूट के लिए यहां पहुंची है और 10 दिन तक फिल्म की शूटिंग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details